10th Class PSEB Hindi (हिन्दी ) Sample Paper 2023 with solution.

10th class pseb Hindi Sample Paper 2023

Model Test Paper
Class- 10th
Subject- Hindi
Time: 3 hrs
M.M: 90 Marks
भाग-क
प्रशन 1 . बहुवैकल्पिक उत्तरों वाले प्र्शन : (4×1=4)
i) प्रत्येक का संधि-विच्छेद होगा
(क) प्रति + एक
(ख) पर्त + एक
(ग) पृत्य + ऐक
(घ) प्रति + ऐक।
उत्तर:(क) प्रति + एक

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class
ii) अग्नि का पर्यायवाची शब्द है
(क) अनिल
(ख) अनल
(ग) अलि
(घ) अम्बु।
उत्तर:(ख) अनल
iii) युवक की भाववाचक संज्ञा है
(क) युवकता
(ख) यौवकता
(ग) यौवन
(घ) युवना।
उत्तर:(ग) यौवन
iv) तत्पुरुष समास है-
(क) धर्मशाला
(ख) नरसिंह
(ग) प्रतिदिन
(घ) पंजाब।
उत्तर:(क) धर्मशाला

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

Join Telegram


पाठ-पुस्तक से सम्बंधित बहुवैकल्पिक प्रशनो के उत्तर दीजीय : (4x1=4)
v)‘दोहावली’ किसकी रचना है
(क) तुलसीदास
(ख) वृन्द
(ग) बिहारी
(घ) रहीम।
उत्तर:(क) तुलसीदास
vi) मीरा ने किस जल से प्रेम बेल बोई है
(क) गंगाजल
(ख) आँसुओं का जल
(ग) यमुना जल
(घ) घट जल।
उत्तर:(ख) आँसुओं का जल
vii) ‘ममता’ कहानी के समय देश में किसका शासन था?
(क) अकबर
(ख) हुमायूँ
(ग) मिरज़ा
(घ) शेरशाह।
उत्तर: (घ) शेरशाह।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class
viii) 'नर्स' कहानी के अनुसार बच्चों के वार्ड में कितने पलंग थे?
(क) नौ
(ख) दस
(ग) ग्यारह
(घ) बारह।
उत्तर:(घ) बारह

पद्यांश पर आधारित बहुवैकल्पिक प्रशनो के उत्तर दीजीय: (4x1=4)
हँसमुख प्रसून सिखलाते
पल भर है, जो हँस पाओ,
अपने उर की सौरभ से
जग का आँगन भर जाओ!
ix) फूल खिल कर हमे क्या सिखाते है ?
क) रोना
ख ) उदास होना
ग ) सदा मुस्कराना
घ ) निराश होना
उतर : ग ) सदा मुस्कराना
x) 'गता खत' कविता के कवि का नाम बताओ
क ) तुलसीदास
ख ) बिहारी
ग ) सुमित्रानंदन पंत 
घ ) मोहन दस
उत्तर : ग ) सुमित्रानंदन पंत 
xi) 'सौरभ' का क्या अर्थ है ?
क ) सागर
ख ) सुगन्ध
ग ) गौरव
घ ) नदी
उत्तर : ख ) सुगन्ध

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class
xii) प्रस्तुत उपरोक्त पद्यांश का मूल भाव स्पष्ट करे :
उत्तर:- प्रस्तुत पंक्तियाँ सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित कविता ‘गाता खग’ से ली गई हैं। कवि मानव को सदा खिले हुए फूलों की तरह मुस्कराते रहने का संदेश दे रहा है

निम्नलिखित में से किन्हीं मुहावरों
xiii) 'हाथ मलते रह जाना' मुहावरे का क्या अर्थ है ? सही विकलप चुने:
क ) हाथ धोना
ख ) पछताना
ग ) कुश भी ना मिलना
घ ) उदास होना
उत्तर : ख ) पछताना
xiv ) 'लोहा लेना' मुहावरे का क्या अर्थ है ? सही विकलप चुने
क ) डटकर मुकाबला करना
ख ) लड़ाई करना
ग ) मुसीबत मोल लेना
घ ) भाग जाना
उत्तर :- क ) डटकर मुकाबला करना
xv ) 'भीगी बिल्ली बनना' मुहावरे का क्या अर्थ है ? सही विकलप चुने:
क ) भयभीत हो जाना
ख ) उदास होना
ग ) कमजोर पढ़ना
घ ) सिमट जाना
उत्तर :-क ) भयभीत हो जाना

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀਆਂ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ

वस्तुनिष्ठ प्र्शन (15)
निमितलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर दिए गए प्रशनो के उत्तर दे : (5x1=5)
मनुष्य का जीवन कर्म-प्रधान है। मनुष्य को निष्काम भाव से सफलता-असफलता की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य का पालन करना है। आशा या निराशा के चक्र में फंसे बिना उसे लगातार कर्त्तव्यनिष्ठ रहना है। किसी भी कर्त्तव्य की पूर्णता पर सफलता अथवा असफलता प्राप्त होती है। असफल व्यक्ति निराश हो जाता है, किंतु मनीषियों ने असफलता को भी सफलता की कुंजी कहा है। असफल व्यक्ति अनुभव की संपत्ति अर्जित करता है, जो उसके भावी जीवन का निर्माण करती है। जीवन में अनेक बार ऐसा होता है कि हम जिस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए परिश्रम करते हैं, वह पूरा नहीं होता है।Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class ऐसे अवसर पर सारा परिश्रम व्यर्थ हो गया-सा लगता है और हम निराश होकर चुपचाप बैठ जाते हैं।उद्देश्य की पूर्ति के लिए पुनः प्रयत्न नहीं करते। ऐसे व्यक्ति का जीवन धीरे-धीरे बोझ बन जाता है। त्यार करता पंजाबी क्लास युटुब चैनल। निराशा का अंधकार न केवल उसकी कर्म-शक्ति, बल्कि उसके समस्त जीवन को ही ढंक लेता है। मनुष्य जीवन धारण करके कर्म-पथ से कभी विचलित नहीं होना चाहिए। विघ्नबाधाओं की, सफलता-असफलता की तथा हानि-लाभ की चिंता किए बिना कर्त्तव्य के मार्ग पर चलते रहने में जो आनंद एवं उत्साह है, उसमें ही जीवन की सार्थकता है।
1.कर्त्तव्य-पालन में मनुष्य के भीतर कैसा भाव होना चाहिए?
उत्तर:कर्त्तव्य-पालन में मनुष्य के भीतर सफलता-असफलता की चिंता को त्याग और केवल कर्त्तव्य के पालन का भाव होना चाहिए।
2.सफलता कब प्राप्त होती है?
उत्तर:सफलता की प्राप्ति तब होती है जब मनुष्य बिना किसी आशा या निराशा के चक्र में फंसे हुए निरंतर अपने कार्य में लगा रहता है।
3.जीवन में असफल होने पर क्या करना चाहिए?
उत्तर:जीवन में असफल होने पर कभी भी निराश-हतांश नहीं होना चाहिए और निरंतर अपने उद्देश्य की प्राप्ति के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
4.‘निष्काम’ शब्द के अर्थ लिखिए।
उत्तर:निष्काम-असक्ति से रहित, निरीह।
5.उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए।
उत्तर:जीवन में कर्म का महत्त्व

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

निमितलिखित प्रशनो के निर्देशानुसार उत्तर देजी : (6x1=6)
1.'जो देखा न जा सके' के लिए एक शब्द लिखे
उत्तर:- अदृश्य
२.असली का विलोम शब्द है
उत्तर :- नकली
3. शुद्ध वाकय करके लिखे।
अपुन को खेलने बाहर जाना है।
उत्तर :- मुझे बाहर खेलने जाना है।
4.'जो साथ-साथ पढ़ते हों' अनके शब्दों के लिए एक शब्द का निमितलिखित में से सही शब्द चुने :
क ) सहपाठी
ख ) मित्र
ग ) दोस्त
घ ) भाई
उत्तर प:- क ) सहपाठी
5. 'अनल-अनिल' शब्द के अर्थ निमितलिखित में से सही शब्द चुने
(क) आग-पानी
(ख) धूप-छाँव
(ग) आग-हवा
(घ) खट्टा-मीठा।
उत्तर:(ग) आग-हवा
6. 'अंस-अंश' के समरूपी भिन्नार्थक अर्थ हैं-हिस्सा-कंधा (सही/गलत)
उत्तर :-गलत

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

पाठय-पुस्तक से सम्बंधित प्रशनो के उत्तर लिखे : (4)
1. 'सदाचार का तावीज़' निबन्ध में राजा ने भ्रष्टाचार ढूँढ़ने का काम किसे सौंपा?
उत्तर :- विशेषज्ञों को सौंपा
2. किस प्रकार के मित्र से भारी रक्षा रहती है?
उत्तर: विश्वासपात्र मित्र से बड़ी भारी रक्षा रहती है क्योंकि जिसे ऐसा मित्र मिल जाए उसे समझना चाहिए कि खज़ाना मिल गया है।
3. 'राजेन्द्र बाबू' निबन्ध में राजेंद्र बाबू को लेखिका ने प्रथम बार कहाँ देखा था?
उत्तर: पटना के स्टेशन पर
4. कमालपाशा कौन थे?
उत्तर: कमालपाशा तुर्की के राष्ट्रपति थे।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

भाग-ख
प्र्शन २. निमितलिखित में से किन्ही तीन प्रशनो के उत्तर तीन या चार पंक्तयो में दे : (3x2=6)
i) 'नर्स' कहानी में सरस्वती ने नौ नम्बर बैड वाले बच्चे से क्या मदद माँगी?
उत्तर: सरस्वती को नौ नम्बर बैड वाला बच्चा ज्यादा समझदार और अक्लमंद लग रहा था। वह शायद दस वर्ष का था। सरस्वती ने उसे पास बुलाकर कहा कि वह उसके बेटे महेश को बातों में लगाए, उसे कोई कहानी आदि सुनाए ताकि वह वहाँ से बाहर जा सके। लड़के ने सरस्वती की बात मान ली और उसकी मदद को तैयार हो गया। वह महेश के पास जाकर बात करने लगा और इसी बीच सरस्वती वहाँ से निकल कर बाहर आ गई।
ii) 'दो कलाकार' कहानी में मरी हुई भिखारिन और उसके दोनों बच्चों को उसके सूखे शरीर से चिपक कर रोते देख चित्रा ने क्या किया?
उत्तर:मरी हुई भिखारिन और उसके दोनों बच्चों को उसके सूखे शरीर से चिपक कर रोते देख चित्रा का हृदय करुणा से भर गया। वह चाह कर भी स्वयं को वहां से दूर नहीं कर पाई। वह वहीं रुकी और उस दृश्य को देखकर उसने उनका चित्र कागज़ पर उतारा। यह उसके अंदर का कलाकार था जो चित्र के रूप में उभर कर हमारे सामने आया।
iii) 'ममता' कहानी मैं ब्राह्मण चूड़ामणि कैसे मारा गया?
उत्तर:ब्राह्मण चूडामणि रोहतास-दुर्ग का मंत्री था। ममता रोहतास दुर्ग के मंत्री चूड़ामणि की बेटी थी। बेटी के भविष्य के प्रति चूड़ामणि सदैव चिंतित रहा करते थे। उन दिनों शेरशाह सूरी का शासन था। चूड़ामणि अपने दुर्ग की सुरक्षा के प्रति सदा चिंतित रहते थे। इसी उद्देश्य से उन्होंने शेरशाह सूरी से मित्रता की। संधि हुए अभी एक दिन भी नहीं बीता था कि शेरशाह सूरी के सिपाही स्त्री-वेश में रोहतास-दुर्ग में प्रवेश कर गए। चूडामणि को जब पता चला तो उसने आपत्ति की, किंतु पठान सैनिकों ने उनकी हत्या कर दी।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class
iv) 'मैं और मेरा देश' निबंध में लेखक के अनुसार कोई भी कार्य महान् कैसे बन जाता है?
उत्तर:महत्त्व किसी कार्य की विशालता में नहीं होता, महत्त्व सदा उस कार्य को करने की भावना में होता है। लेखक के अनुसार यदि कोई बड़े से बड़ा कार्य अच्छी भावना से न किया जाए तो वह कार्य हीन होता है। इसके विपरीत अच्छी भावना से किया गया छोटे-से-छोटा कार्य भी महान् होता है।
v) 'देश के दुश्मन' एकांकी में जयदेव ने अपनी छुट्टी कैन्सल क्यों करा दी थी?
उत्तर:जयदेव ने अपनी छुट्टी कैन्सल इसलिए करा दी थी क्योंकि उसे उधर आने से दो तीन घंटे पहले गुप्तचरों ने समाचार दिया कि रात की अंधेरी में पुलिस पीकेट से एक डेढ़ मील दक्षिण की तरफ से कुछ लोग सोना स्मगल कर बार्डर पार करने वाले हैं। यह एक मौका था जिसे वह हाथ से जाने नहीं देना चाहता था।

प्र्शन ३. निमितलिखित में से किन्ही तीन प्रशनो के उत्तर लगभग शे या सात पंक्तयो में दे : (3x4 =12 )
i) 'नर्स' कहानी में से सिस्टर सूसान का चरित्र-चित्रण अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर:सिस्टर सूसान ‘नर्स’ कहानी की दूसरी प्रमुख पात्र है। आधी से ज्यादा कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है। वह एक नर्स है। एक नर्स होने के सभी गुण उसमें विद्यमान हैं। वह अपना कार्य बहुत ही मेहनत तथा ईमानदारी से करती है। सूसान सरल हृदय वाली नारी है। उसका चरित्र ममतामयी नारी का चरित्र है। कहानीकार ने उसे सरल हृदया, कर्मठ तथा विवेकशील नारी के रूप में चित्रित किया है। उसके चरित्र में सहजता तथा स्वाभाविकता है। वह अस्पताल के बच्चों को एक माँ के समान प्यार करती है। उसमें स्थितियों को समझने और उसके अनुसार स्वयं को ढालने की शक्ति है। वह महेश को रोता देख उसकी पीड़ा को समझकर उसकी मनोव्यथा को दूर करती है। वह बाल मनोविज्ञान को समझती है। अतः सूसान सही अर्थों में एक ममतामयी, सेवाभाव से युक्त तथा ममत्व से परिपूर्ण नारी है। वह ईमानदार है। यदि ऐसा न होता तो महेश की माँ से उपहार भी ले सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।
ii) 'दो कलाकार' कहानी के आधार पर अरुणा का चरित्र-चित्रण करें।
उत्तर:मन्नु भंडारी द्वारा रचित कहानी ‘दो कलाकार’ में अरुणा को एक समर्पित समाज-सेविका के रूप में चित्रित किया गया है। वह निर्जीव चित्र बनाने की अपेक्षा किसी का जीवन संवार देना अधिक उचित मानती है। चित्रा के प्रति उसके मन में मित्रता का भाव है। वह अध्ययन से भी अधिक दीन-दुखियों की सेवा को महत्त्व देती है। पर दुःख कातरता के कारण ही वह मृत भिखारिन के बच्चों का पालन-पोषण करती है। फुलिया दाई के बीमार बच्चे की सेवा करती है। वह अत्यंत भावुक भी है। इसी कारण दाई के बच्चे के मर जाने पर वह खाना भी नहीं खाती है। वह अपने कर्तव्य पालन में इतनी लीन रहती है कि वह चित्रा को विदा करने भी नहीं आ पाती। वह अपनी जैसी विचारधारा वाले मनोज को पति के रूप में पाना चाहती है क्योंकि वह मानती है कि जो व्यक्ति समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को जानता हो वही उसका पति बन सकता है। इस प्रकार अरुणा एक ऐसी आदर्शवादी युवती है जिसने अपना समस्त जीवन-सेवा में अर्पित कर दिया है।
iii) 'राजेन्द्र बाबू' पाठ के आधार पर राजेंद्र बाबू की पत्नी की चारित्रिक विशेषताओं का वर्णन करें।
उत्तर:राजेंद्र बाबू की पत्नी एक सच्ची भारतीय नारी थीं। वह धरती के समान सहनशील, क्षमामयी, ममतालु तथा सरल थीं। बचपन में ही उनका विवाह हो गया था। बिहार के ज़मीदार परिवार की वधू तथा स्वतंत्रता संग्राम के सुप्रसिद्ध सेनानी एवं भारत के प्रथम राष्ट्रपति की पत्नी होने का भी उन्हें अहंकार नहीं था। राष्ट्रपति भवन में वे स्वयं भोजन पकाती थी तथा पति, परिवार, परिजनों आदि को खिला कर ही स्वयं अन्न ग्रहण करती थीं। लेखिका के छात्रावास में अपनी पौत्रियों से मिलने आने पर वे छात्रावास की अन्य छात्राओं, सेवकों आदि को भी मिठाई बांट देती थीं। गंगा स्नान के समय वे खूब दान करती थीं।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class


iv ) 'सदाचार का तावीज़' पाठ में विशेषज्ञों ने भ्रष्टाचार खत्म करने के क्या-क्या उपाय बताए?
उत्तर: भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए विशेषज्ञों ने व्यवस्था परिवर्तन करने पर बल दिया। ऐसी नीतियां एवं कानून लाए जाएँ, जिनसे भ्रष्टाचार के अवसर पूर्णत: समाप्त किये जा सकें। जब तक समाज में ठेकेदारी प्रथा विद्यमान है, तब तक ठेकेदारों का अस्तित्व रहेगा और यह लोग अपना काम निकलवाने हेतु किसी न किसी अधिकारी को घूस खिलाते रहेंगे। अधिकारियों की घूस बंद होने के स्थान पर निरन्तर बढ़ती रहेगी। यदि ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया जाए तो समाज से घूसखोरी समाप्त की जा सकती है। हमें उन सभी कारणों की जाँच-पड़ताल करनी होगी जिनके कारण भ्रष्टाचार उत्पन्न होता है तथा व्यक्ति या तो घूस लेता है या फिर किसी को घूस देता है।
v) ‘ममता’ कहानी के आधार पर ममता का चरित्र चित्रण कीजिए।
उत्तर:ममता एक अनिंद्य सौंदर्यमयी विधवा युवती है। ब्राह्मण होने के कारण उसके मन में धन के प्रति मोह लेशमात्र भी नहीं है। वह स्वाभिमानी भी है, त्याग करना और कष्ट सहना वह जानती है। उसमें भारतीय नारी के सभी गुण मौजूद हैं। ममता देश भक्त भी है। राष्ट्र प्रेम उसकी नसों में कूट-कूट कर भरा है। अपने पिता द्वारा प्राप्त यवनों द्वारा दी गई रिश्वत की राशि को वह लौटा देने का आग्रह करती है। ममता यह जानते हुए भी कि उसके पिता की हत्या इन यवनों के हाथों हुई है, वह एक यवन आगंतुक को इसलिए शरण देती है कि हिंदू धर्म में अतिथि देवो भव’ कहा गया है। इस प्रशनपतर को त्यार किया है पंजाबी क्लास चैनल ने। उसकी दूरदर्शिता उसकी बातों से स्पष्ट रूप में दृष्टिगोचर होती है। लोगों के प्रति प्रेम, सेवा भावना तथा दूसरों के सुख-दुःख समझने की भावना के कारण ही लोग उसका सम्मान करते थे। वह आजीवन सबके सुख-दुःख की सहभागिनी रही। उसकी इसी सेवा भावना के कारण उसके अंत समय में गाँव की स्त्रियाँ ममता की सेवा के लिए घेर कर बैठी थीं।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

भाग-ग
पंजाबी वाको का हिन्दी मैं अनुवाद करे : (4 )
प्र्शन४.ਸਾਨੂੰ ਬਿਜਲੀ ਦੀ ਖਪਤ ਘੱਟ ਅਤੇ ਬੜੇ ਹੀ ਕਿਫ਼ਾਇਤੀ ਢੰਗ ਨਾਲ ਕਰਨੀ ਚਾਹੀਦੀ ਹੈ । ਜਿਸ ਸਥਾਨ ‘ਤੇ ਅਸੀਂ ਮੌਜੂਦ ਨਹੀਂ ਹੁੰਦੇ, ਉਸ ਸਥਾਨ ‘ਤੇ ਬਿਜਲੀ ਚਲਦੀ ਨਹੀਂ ਰਹਿਣ ਦੇਣੀ ਚਾਹੀਦੀ । ਬਿਜਲੀ ਦੀ ਬੱਚਤ ਸੰਬੰਧੀ ਇੱਕ ਨਾਰਾ ਹੈ ‘ਲੋੜ ਨਹੀਂ ਜਦੋਂ ਬਟਨ ਬੰਦ ਉਦੋਂ ਜੇਕਰ ਇਸ ਨਾਰੇ ਨੂੰ ਸਾਰੇ ਲੋਕ ਆਪਣੇ ਜੀਵਨ ਵਿਚ ਅਪਨਾ ਲੈਣ ਤਾਂ ਵੀ ਅਸੀਂ ਬਹੁਤ ਸਾਰੀ ਬਿਜਲੀ ਬਚਾ ਸਕਦੇ ਹਾਂ।
उत्तर :हमें बिजली की खपत कम और अति किफ़ायती ढंग से करनी चाहिए। जिस स्थान पर हम उपस्थित नहीं होते, उस स्थान पर बिजली चलती नहीं रहने देनी चाहिए। बिजली की बचत संबंधी एक नारा है ‘आवश्यकता नहीं जब, बटन बंद तब।’ यदि इस नारे को सभी लोग अपने जीवन में अपना लें तो हम बहुत-सी बिजली बचा सकते हैं।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

भाग-घ
(विज्ञापन,सुचना और प्रतिवेदन) (4)
प्र्शन 5. आप विवेकानंद पब्लिक स्कूल, सैक्टर-32, चण्डीगढ़ के प्राचार्य हैं। विद्यालय की बस हेतु एक अनुभवी ड्राइवर की आवश्यकता है। वर्गीकृत विज्ञापन का प्रारूप तैयार कीजिए।
अथवा
‘मल्होत्रा बुक डिपो’ रेलवे रोड जालन्धर में कुशल सेल्समैन की आवश्यकता है। इसके लिए एक वर्गीकृत विज्ञापन तैयार कीजिए

आप विवेकानंद पब्लिक स्कूल, सैक्टर-32, चण्डीगढ़ के प्राचार्य हैं। विद्यालय की बस हेतु एक अनुभवी ड्राइवर की आवश्यकता है। वर्गीकृत विज्ञापन का प्रारूप तैयार कीजिए
ड्राइवर की आवश्यकता है
विद्यालय की बस के लिए एक अनुभवी ड्राइवर की आवश्यकता है। आयु 55 वर्ष से अधिक न हो। बस चलाने का कम-से-कम दस वर्षों का अनुभव हो। घर का पक्का पता, स्वयं की चार तस्वीरें तथा ड्राइविंग लाइसेंस के साथ एक सप्ताह के अंदर विद्यालय में मिलें
अथवा
‘मल्होत्रा बुक डिपो’ रेलवे रोड जालन्धर में कुशल सेल्समैन की आवश्यकता है। इसके लिए एक वर्गीकृत विज्ञापन तैयार कीजिए
सेल्ज़मैन की आवश्यकता है
पुस्तक विक्रेता को कुशल सेल्समैन की आवश्यकता है। वेतन योग्यतानुसार। शीघ्र मिलें-मैनेजर, मल्होत्रा बुक डिपो, रेलवे रोड, जालन्धर

भाग-ङ
(रचनात्मक लेखन)
प्र्शन 6. अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें बड़ी बहन के विवाह के लिए चार दिन का अवकाश माँगा गया हो (7)
अथवा
आप का नाम उपकार सिंह। आप दसवीं कक्षा में पढ़ते है और आप से गलती से कक्षा के बाहर रखा गमला टूट गया। अपनी किसी गलती के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थनापत्र लिखिए

अपने स्कूल के मुख्याध्यापक को एक आवेदन-पत्र लिखिए जिसमें बड़ी बहन के विवाह के लिए चार दिन का अवकाश माँगा गया हो (7)
सेवा में
मुख्याध्यापक
सरकारी हाई स्कूल
नवांशहर।
विषय-अवकाशार्थ प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
निवेदन है कि मेरी बड़ी बहन की शादी 15 जून , 20… को दिल्ली में होनी तय हुई है। हमारे परिवार के सभी सदस्य वहाँ पहुँच चुके हैं। मैं और मेरी छोटी बहन 9 नवंबर को रात की गाड़ी से दिल्ली जाएंगे। कृपया मुझे चार दिन का अवकाश, दिनांक 10 से 13 नवंबर तक प्रदान कीजिए।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हरमिंदर सिंह
कक्षा दसवीं ‘ग’
अनुक्रमांक 102
तिथि : 8 जून , 20…
अथवा
आप का नाम उपकार सिंह। आप दसवीं कक्षा में पढ़ते है और आप से गलती से कक्षा के बाहर रखा गमला टूट गया। अपनी किसी गलती के लिए क्षमा याचना करते हुए अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य को प्रार्थनापत्र लिखिए
सेवा में
प्रधानाचार्य
टैगोर पब्लिक स्कूल
जालंधर।
दिनांक 25-10-20….
विषय-क्षमा याचना के लिए प्रार्थना-पत्र।
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि आज सुबह जब मैं स्कूल आया तो मेरे पैर की ठोकर से कक्षा के बाहर रखा गमला टूट गया। मैं उसे वैसा ही टूटा तथा उसकी मिट्टी और पौधे को बिखरा छोड़कर कक्षा में चला गया। पीछे से आ रहे एक छात्र ने मेरी यह लापरवाही देखकर अध्यापक जी से मेरी शिकायत कर दी और उन्होंने मुझे आर्थिक दंड दिया है।आप से प्रार्थना है कि मेरी इस गलती को क्षमा करें क्योंकि मैं अपनी इस लापरवाही पर बहुत शर्मिंदा हूँ। भविष्य में मैं ऐसी कोई भी हरकत नहीं करूँगा।
मैं आपका अत्यंत आभारी रहूँगा।
आपका आज्ञाकारी शिष्य,
उपकार सिंह
कक्षा-दसवीं,
अनुक्रमांक 210

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

प्र्शन 7 .निमितलिखित किसी एक विषय पत्र लगभाग 100 शब्दों मैं अनुच्छेद लिखे : (7)
i) एक आदर्श विद्यार्थी के गुण
ii) मेले की सैर
iii) अपना घर


अपना घर
कहते हैं कि घरों में घर अपना घर । सच है अपना घर अपना ही होता है। अपने घर में चाहे सारी सुख-सुविधाएँ न भी प्राप्त हों तो भी वह अच्छा लगता है। जो स्वतंत्रता व्यक्ति को अपने घर में होती है वह किसी बड़े-बड़े आलीशान घर में भी नहीं प्राप्त होती। पराये घर में जो झिझक, असुविधा होती है वह अपने घर में नहीं होती। अपने घर में व्यक्ति अपनी मर्जी का मालिक होता है। दूसरे के घर में उस घर के स्वामी की इच्छानुसार अथवा उस घर के नियमों के अनुसार चलना होता है।
अपने घर में आप जो चाहें करें, जो चाहें खाएँ, जहाँ चाहें बैठें, जहाँ चाहें लेटें पर दूसरे के घर में यह सब संभव नहीं। इसीलिए तो किसी ने कहा है-‘जो सुख छज्जू दे चौबारे वह न बलख, न बुखारे।’ शायद यही कारण है कि आजकल नौकरी करने वाले प्रतिदिन मीलों का सफ़र करके नौकरी पर जाते हैं परंतु रात को अपने घर वापस आ जाते हैं। पुरुष तो पहले भी नौकरी करने बाहर जाते थे। आजकल स्त्री भी नौकरी करने घर से कई मील दूर जाती है परंतु आजकल सभी अपने-अपने घरों को लौटना पंसद करते हैं। मनुष्य ही नहीं पशु-पक्षी तक भी अपने घर के महत्त्व को समझते हैं। सारा दिन जंगल में चरने वाली गाएँ, भैंसें, भेड़, बकरियाँ संध्या होते ही अपने-अपने घरों को लौट आते हैं।
पक्षी भी दिनभर दाना-दुनका चुगकर संध्या होते ही अपने-अपने घोंसलों को लौट आते हैं। घर का मोह ही उन्हें अपने घोंसलों में लौट आने के लिए विवश करता है क्योंकि जो सुख अपने घर में मिलता है वह और कहीं नहीं मिलता। इसीलिए कहा गया है कि घरों में घर अपना घर।

Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

भाग-च
प्र्शन 8. निमितलिखित में से किसी एक प्रपत्र को अपनी उत्तर पुस्तिका पर उतारकर भरे :
मान लो आपका नाम निर्मला देवी है। आपको सेविंग्स बैंक खाता नं0 79684 में से दस हज़ार रुपये निकलवाने हैं। अत: आप नीचे दिए गए प्रपत्र की रूपरेखा को अपनी उत्तर-पुस्तिका पर उतार कर भरें-

अथवा

मान लो आपका नाम तुषार है। आपका मुख्य डाकघर, अमृतसर में बचत खाता नं0 895823 है। आपके इस खाते में ₹50 00/- हैं। आपको इस खाते में ₹ 2,500/- जमा करवाने हैं। इसलिए नीचे दिए गए प्रपत्र के प्रारुप को अपनी उत्तर-पुस्तिका पर उतार कर भरें-
Original Content by www.thepunjabiclass.com and youtube channel Punjabi Class

प्र्शन 9 . सुन्दर लिखाए (5)

For 10th Class Solved Sample Paper Click Here :-
For 10th Class Latest Sample Papers Video Please Subscribe our YouTube Channel : Click here to Join
For Latest Government Jobs Click Here :-






ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀਆਂ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Scroll to Top

Join Telegram

To get notification about latest posts. Click on below button to join